Type Here to Get Search Results !

पीएम ग्राम सड़क योजना की पोल खुली – मऊपथरई, सूंड व सालेरा रोड बना हादसों का सबब

 


रायसेन। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रायसेन मुख्यालय से मऊपथरई, सूंड और सालेरा तक बनी सड़क वर्तमान समय में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। हालत यह है कि आए दिन यहां हादसे घटित हो रहे हैं और ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पहले बनी यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतें होती हैं। सबसे गंभीर स्थिति तब सामने आती है जब किसी गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रायसेन ले जाना पड़ता है—खराब सड़क के कारण समय पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है और कई बार गंभीर हालात बन जाते हैं।

लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी गांव-गांव जाकर सड़कों की वास्तविक स्थिति का जायजा ही नहीं लेते। ऐसे में न तो सड़कें समय पर बन रही हैं और न ही गुणवत्ता मानकों पर खरी उतर रही हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत और नई सड़क बनाने की मांग की है।

सवाल यह है कि क्या विभागीय लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों की जान से खेलकर चुकाया जाएगा?

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News