Type Here to Get Search Results !

टड़ा में मेधावी छात्रों का सम्मान, विश्वकर्मा समाज ने बढ़ाया हौसला


Sagar: जिले के केसली तहसील अंतर्गत ग्राम टड़ा में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 बच्चों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। टड़ा सहित आसपास के कई गांवों से बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस आयोजन में शामिल हुए और उनका समाज के वरिष्ठजनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा समाजसेवी मनोज लोहार और उनके सहयोगियों द्वारा तैयार की गई थी। मंच पर मौजूद गणमान्य अतिथियों में उमेश श्रीवास्तव, लंबरदार गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम ढेखला, हरगोविंद ठाकुर, जी.पी. विश्वकर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), लेखराम विश्वकर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), काशी प्रसाद विश्वकर्मा (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), गणेश प्रसाद विश्वकर्मा (जिला अध्यक्ष), सुखदेव विश्वकर्मा (जिला ग्रामीण अध्यक्ष), मोहनलाल विश्वकर्मा (तहसील अध्यक्ष), नन्ना विश्वकर्मा और प्रहलाद विश्वकर्मा सहित समाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज में ऐसे आयोजन लगातार होते रहें, इसके लिए उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन जी.पी. विश्वकर्मा ने किया! 

News Saurce: योगेश विश्वकर्मा

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News