उपेंद्र गौतम रायसेन भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक समन्वय और वरिष्ठ नेताओं के प्रति सम्मान भाव का अद्भुत उदाहरण उस समय सामने आया जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से भाजपा के वरिष्ठ एवं मार्गदर्शक नेता डॉ गौरीशंकर शेजवार के भोपाल स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर डॉ गौरीशंकर शेजवार से उनका कुशलक्षेम जाना तथा पार्टी और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा भी की। इस मुलाकात को भाजपा की पीढ़ीगत समरसता और नेतृत्व परंपरा की सुदृढ़ता का प्रतीक माना जा रहा है। भाजपा संगठन में वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन को सर्वोपरि मानने की परंपरा के अनुरूप यह भेंट न केवल एक शिष्टाचार भेंट रही बल्कि आने वाले समय के लिए संगठनात्मक दिशा और संवाद की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को भाजपा की एकजुटता और अनुशासित नेतृत्व शैली का मजबूत संदेश बताया जा रहा है।