रायसेन नगर पालिका की अनदेखी से परेशान वार्ड 12 के नागरिक, गड्ढों से भरी सड़क बनी हादसों का कारण

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

उपेंद्र गौतम रायसेन। रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुखर्जी नगर मुख्य मार्ग एवं पटेल नगर क्षेत्र की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। खासकर संस्कार विहार कॉलोनी के पास वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बारिश के समय इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है। जगह-जगह गहरे गड्ढों के कारण राहगीरों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। मुखर्जी नगर का यह मुख्य मार्ग अत्यधिक आवाजाही वाला है, जहां किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि यदि नई सड़क नहीं बन पा रही है, तो कम से कम गड्ढों की मरम्मत करवा दी जाए, जिससे आवागमन सुरक्षित हो सके।जनता की पीड़ा स्थानीय रहवासियों का कहना है कि नगर पालिका चुनावों में वादे तो खूब किए जाते हैं, लेकिन मूलभूत समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। सड़क की हालत को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।





प्रशासन से अपेक्षा

रायसेन नगर पालिका से उम्मीद की जा रही है कि वह वार्ड 12 की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द गड्ढों की मरम्मत कराए एवं सड़क निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करे, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।


यह सवाल अब जनता का है—क्या रायसेन नगर पालिका वार्ड 12 की आवाज सुनेगी?

Tags: