रायसेन वनमंडल में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न सलामतपुर बीट में वनकक्ष क्रमांक पीएफ-92 में हुआ आयोजन

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 उपेंद्र गौतम रायसेन, सामान्य वनमंडल रायसेन के अंतर्गत सलामतपुर बीट के वनकक्ष पीएफ-92 में आज जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ सांची विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय,  वनमंडलाधिकारी श्री मति प्रतीभा शुक्ला,  परिक्षेत्र अधिकारी रविकांत अमृते, वन अधिकारी प्रवेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आम, पीपल, आंवला एवं बहेड़ा सहित कई औषधीय और छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर:मंत्री नारायण सिंह पंवार ने आम का पौधा लगाया विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी ने बहेड़ा का पौधा लगाया पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने आंवला पंचायत अध्यक्ष ने सप्तपर्ण भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीपल कलेक्टर ने बहेड़ा पुलिस अधीक्षक ने बहेड़ा वन अधिकारी एवं अन्य ने आम और आंवला जैसे पौधों का रोपण किया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मातृत्व के सम्मान में पेड़ लगाकर समाज को एक भावनात्मक और नैतिक संदेश देना था। कार्यक्रम ने पर्यावरणीय जागरूकता के साथ सामाजिक जुड़ाव को भी मजबूती प्रदान की।



"एक पेड़ मां के नाम" अभियान पर्यावरण और संवेदनशीलता का समागम है, जो समाज में नई चेतना जगाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

Tags: