Type Here to Get Search Results !

IAS तबादले की लहर – देखिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी!

 मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल – 9 IAS अफसरों के तबादले!

CM ऑफिस से हटे राजेश राजौरा, नीरज मंडलोई की एंट्री!

भोपाल से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है, जहां मध्यप्रदेश में 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. राजेश राजौरा को हटाकर उनकी जगह अब नीरज मंडलोई को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। हालांकि डॉ. राजेश राजौरा को नर्मदा घाटी विकास विभाग का अपर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड का प्रबंध संचालक बनाया गया है, साथ ही उनके पास जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी। वहीं संजय दुबे को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। राखी सहाय को MPPSC का सचिव नियुक्त किया गया है और संजय कुमार शुक्ल अब एसीएस सामान्य प्रशासन होंगे। डीपी आहूजा को प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग, एम. सेलवेन्द्रन को सचिव सामान्य प्रशासन, निशांत वरवड़े को सचिव कृषि विभाग और प्रबल सिपाहा को आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है। ये फेरबदल प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News