सिलवानी। लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 1 जुलाई को "एक लाख पौधारोपण महाअभियान" के तहत रविवार को सिलवानी PWD रेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि "लोक निर्माण से लोक कल्याण" के विभागीय संकल्प को ज़मीन पर उतारना भी है।
कार्यक्रम में उपयंत्री रामस्वरूप कोके, इंजीनियर पंकज कावड़कर, पत्रकार कृष्णकांत सोनी, पत्रकार उवेश खान, अवधपूरी गोस्वामी, विशाल, जावेद खान, नवाब खान, तुलाराम लोधी, शंकर दादा, राजू सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और जागरूक नागरिकों ने सहभागिता निभाई। सभी ने रेस्ट हाउस परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पौधारोपण के इस सामूहिक प्रयास को लेकर क्षेत्र में सराहना की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी की याद दिलाते हैं और समाज को स्वच्छ, हरित और सतत भविष्य की ओर प्रेरित करते हैं।