Type Here to Get Search Results !

ऊर्जा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों के लिये आवेदन आंमत्रित


बालाघाट ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में विभिन्न श्रेणियों के 633 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आंमत्रित किये गये है। रिक्त पदों में सहायक अभियंताविधि अधिकारीकनिष्ठ अभियंताट्रांसमिशन लाइन परिचारकउपकेन्द्र परिचारकसर्वेयर परिचारक के पद शामिल है। 


ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2025 है। रिक्त पदों में द्वितीय श्रेणी के सहायक अभियंता (पारेषण) के 63 पदविधि अधिकारी के 01कनिष्ठ अभियंता पारेषण के 247कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 12ट्रांसमिशन लाइन परिचारक के 67उपकेन्द्र परिचारक के 229 एवं सर्वेयर परिचारक के 14 पद शामिल है। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी एम.पी. ट्रांसको की अधिकृत वेबसाइट mptransco.nic.in  अथवा एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट mp.online.gov.in अथवा Iforms.mp.online.gov.in  से प्राप्त की जा सकती है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News