बालाघाट /कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने 30 जून को टीएल बैठक में समय-सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, बैहर एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री मायाराम कौल, श्री राहुल नायक एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पंजीयन की समीक्षा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य, परिवहन, उद्योग, खाद्य आपूर्ति, श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले अधिक से अधिक लोगो को इन योजनाओं से जोड़ा जाए। इस दौरान बताया गया कि अटल पेंशन योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 11 हजार 303 लोगो का पंजीयन किया जा चुका है। इस योजना में अब तक 01 लाख 05 हजार 854 लोग जुड़ चुके है। सुकन्या समृद्धि योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले को इस वर्ष 19 हजार 281 बालिकाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध 6217 बालिकाओं के खाते खोले जा चुके है। कलेक्टर श्री मीणा ने इस लक्ष्य को समय सीमा से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने आगामी 15 जुलाई तक शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। इन शिविरों में किसान क्रेडिट कॉर्ड वितरण एवं मुद्रा लोन वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री मीणा ने बैठक में उपसंचालक कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानो की आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की आपूर्ति एवं वितरण सुनिश्चित करे। जिले में कही से भी उर्वरक वितरण को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बनना चाहिए। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की नियमित रूप से समीक्षा करे। मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के बड़े जलाशयों में मत्स्य पालन के लिए अधिक संख्या में कैज कल्चर लगाने की व्यवस्था करे। इसके साथ ही फिश पार्लर एवं बायोफ्लॉक पर एक सप्ताह के भीतर काम पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। उद्यानिकी विभाग को मखाना एवं चिरौंजी उत्पादन व प्रोसेसिंग ईकाई स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
वर्षा ऋतु के दौरान पौधारोपण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण की तैयारी करे और पौधे लगाने के उपरांत अंकुर एप्प पर उसकी एंट्री अनिवार्य रूप से करे। महिला बाल विकास अधिकारी को सभी ऑगनवाड़ी केंद्रो में मुनगा, अमरूद, मीठी नीम आदि के पांच-पांच पौधे लगाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि जुलाई से सितम्बर माह तक शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 01 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अंतर्गत शाला में दर्ज प्रत्येक बच्चे द्वारा अपनी मॉ के साथ एक पौधा लगाया जाएगा और इसकी माई लाईफ एप्प पर एंट्री की जाएगी। कलेक्टर श्री मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधारोपण के कार्य को गंभीरता से ले और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
समग्र ई-केवायसी की समीक्षा के दौरान नगर पालिका बालाघाट, कटंगी एवं वारासिवनी को गुरुवार के पहले शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। इसी प्रकार उचित मूल्य दुकानों के हितग्राहियों की शेष ई-केवायसी का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने कहा गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया कि पाठ्यपुस्तकों का छात्र छात्राओं को शीघ्रता से शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करे। उपसंचालक कृषि को भी निर्देशित किया गया कि खरीफ फसलों के बीज प्राप्त होते ही उनका वितरण करे। आयुष्मान कॉर्ड की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिन बीपीएल का कार्य संतोषजनक नही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करे।
बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि सर्पदंश से बचाव के संबंध में जागरूकता के लिए शिविरों का आयोजन करे। जिन स्थानों पर सर्पदंश की घटना अधिक संख्या में घटित होती है उनके कारणों का अध्ययन करने कहा गया। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये गए। शिकायतों को अनावश्यक अन्य विभागों को हस्तांतरित करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। बैठक में पीएम सूर्य घर योजना में पंजीयन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गए।