उपेंद्र गौतम रायसेन, सांची जनपद – जिले की सांची जनपद की ग्राम पंचायत भूसीभेंटा में भ्रष्टाचार की एक बड़ी परत सामने आई है। पंचायत में सरपंच एवं सचिव पर फर्जी बिलों के माध्यम से शासकीय राशि की हेराफेरी का गंभीर आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान एवं विज्ञापन प्रकाशन के नाम पर फर्जी बिलों के माध्यम से राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, भूसीभेंटा ग्राम के ही कमका गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया, जबकि ज़मीनी हकीकत यह है कि सीसी रोड आज भी अधूरी पड़ी है।
इतना ही नहीं, जलगंगा योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य में भी भारी अनियमितता और फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। पंचायत ने कागजों पर निर्माण पूरा दिखाकर फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए का आहरण कर लिया।
सूत्रों का कहना है कि यदि ग्राम पंचायत भूसीभेंटा की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आ सकता है। पंचायत भवन निर्माण कार्य में भी भारी अनियमितताएं देखने को मिली हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जनता ने की जांच की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भ्रष्टाचार की परिपाटी अन्य ग्राम पंचायतों को भी अपनी चपेट में ले सकती है।