उपेंद्र गौतम रायसेन रायसेन आगामी त्योहारों के मद्देनज़र रायसेन शहर की कानून व्यवस्था को लेकर नवागत कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने अपनी पुलिस टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नरेंद्र गोयल ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
नवागत टीआई ने दुकानदारों व नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला गया, जिससे लोगों में सुरक्षा का संदेश गया।
यह सक्रियता न केवल शहरवासियों में भरोसा बढ़ा रही है बल्कि त्योहारों के दौरान संभावित अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में भी प्रभावी कदम मानी जा रही है।