उपेंद्र गौतम रायसेन। रायसेन आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाते हुए नगर के प्रमुख स्थानों – इंडियन चौराहा, टीपट्टा बाजार, कच्ची-पक्की मस्जिद, टीन वाली मस्जिद, फरियाद खान मस्जिद, जामा मस्जिद तथा पुरानी तहसील क्षेत्र में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
प्रशासन की इस सक्रियता से यह स्पष्ट है कि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष से इन कैमरों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एसडीओपी प्रतिभा शर्मा एवं नवागत थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल द्वारा की गई इस पहल को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन के प्रयासों की सराहना की है। त्योहार को शांति एवं सुरक्षा के साथ मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।