रायसेन। सांची रोड स्थित जनसेवा हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। हिंदू युवा संगठन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की आड़ में हो रही अनियमितताओं की जांच कराने और तत्काल इस अस्पताल से आयुष्मान कार्ड की सुविधा को समाप्त करने की मांग की है।
संगठन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के मरीजों से इलाज के नाम पर अलग से भारी-भरकम राशि वसूली जा रही है। मरीजों से दवाइयों और बेड चार्ज के नाम पर मोटी रकम ली जाती है, जबकि शासन द्वारा गरीब मरीजों को पूरी तरह मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
हिंदू युवा संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 19 सितंबर तक कार्रवाई नहीं हुई और अस्पताल की मान्यता निरस्त नहीं की गई, तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने साफ कहा है कि इस पूरे मामले की जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।