Type Here to Get Search Results !

रायसेन में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब पर कसा शिकंजा

 


रायसेन। जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के संयुक्त निर्देशन में शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को रायसेन शहर में अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी एवं कलेक्टर के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी बबीता भट्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने वार्ड क्रमांक 11 पटेल नगर और राहुल नगर में दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान 518 पाव देशी मसाला शराब, करीब 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब और लगभग 700 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन का सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया। जब्त की गई शराब और सामग्री का कुल मूल्य 1 लाख 27 हजार 590 रुपये आंका गया है।

इस अभियान में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत 4 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए हैं।

कार्रवाई में मंडल प्रभारी शरद मिश्रा, उपनिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा, गौरव भद्रसेन, रविन्द्र अहिरवार और सुनील कुमार मीणा सहित आबकारी मुख्य आरक्षक बृजेश बघेल, रामगोपाल शर्मा तथा महिला आरक्षक ममता रावत, पूजा राजपूत समेत नगर सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई।


 इस सफल अभियान से रायसेन जिले में अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News