रायसेन। सांची रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर आयुष्मान कार्डधारकों से पैसे वसूलने का गंभीर आरोप लगाते हुए हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अस्पताल के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज का प्रावधान है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन मरीजों से जबरन पैसे वसूल रहा है।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की मान्यता रद्द करने और आयुष्मान सुविधा हटाने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायतों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
यह विरोध उस घटना के बाद तेज हुआ, जिसमें 15 सितंबर को एक मरीज से आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज के लिए राशि जमा करने का दबाव बनाया गया। मरीज के परिजनों ने विरोध करते हुए अस्पताल के सामने सड़क पर धरना दिया था।
हिंदू युवा संगठन का आरोप है कि यह अस्पताल लगातार आयुष्मान योजना का दुरुपयोग कर मरीजों से अतिरिक्त राशि वसूल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
👉 रायसेन में यह मामला अब बड़े विवाद का रूप ले चुका है और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए।