महिला एवं बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के अंतर्गत 8 अक्टूबर को सेक्टर लिंगा के ग्राम पंचायत अमेडा में परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमति ललिता पात्रे, ग्राम सरपंच श्रीमति टेकेश्वरी लिल्हारे, उप सरपंच श्रीमति सीमा तिलासे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमति दीपमाला मंगोदिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री प्रशांतदीप सिंह ठाकुर, तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार चौकसे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट व्यंजन बनाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चयनित विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैम एवं मैम श्रेणी के बच्चों की जांच की गई एवं पात्र बच्चों को पोषण किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की थीम के अनुरूप जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न की गईं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये