पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित
बालाघाट। चालू खरीफ सीजन 2025 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन कार्य जारी है। जिले में अब तक 97 हजार 92 किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, वे 10 अक्टूबर 2025 तक अवश्य पंजीयन कराएं। केवल पंजीकृत किसान ही अपनी धान समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एस. ठाकुर ने बताया कि 08 अक्टूबर तक जिले की 11 तहसीलों से कुल 97,092 किसानों का पंजीयन संपन्न हुआ है। तहसीलवार पंजीयन इस प्रकार है —
लालबर्रा – 13,816 किसान
खैरलांजी – 12,110 किसान
वारासिवनी – 11,423 किसान
बालाघाट – 10,361 किसान
किरनापुर – 10,021 किसान
लांजी – 9,587 किसान
बिरसा – 7,836 किसान
कटंगी – 7,557 किसान
परसवाड़ा – 5,493 किसान
तिरोड़ी – 4,775 किसान
बैहर – 4,053 किसान
उन्होंने बताया कि जो किसान अब तक पंजीयन से वंचित हैं, वे निकटतम कृषक सहकारी समिति केंद्र या एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर निर्धारित तिथि तक पंजीयन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने कहा है कि अंतिम तिथि के बाद पंजीयन नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सभी किसान समय रहते अपनी जानकारी सत्यापित कर पंजीयन अवश्य पूर्ण करें
अभयवाणी न्यूज
प्रहलाद गजभिये