Type Here to Get Search Results !

नगरीय निकायो की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु स्टैंडिंग कमेट की बैठक सम्पन्न

बालाघाट
नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई — 17 अक्टूबर तक स्वीकारे जाएंगे दावे एवं आपत्तियां
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाता सूची अद्यतन की जाएगी। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.एस. धुर्वे की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्री संजय अग्निहोत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री अशफाक खान उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने बताया कि 8 अक्टूबर से सभी नगरीय निकायों एवं वार्डों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकते हैं, जबकि मृत अथवा बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम हटाने एवं त्रुटियों के संशोधन के लिए दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद 1 नवम्बर को निराकृत दावे-आपत्तियों की चेक लिस्ट तैयार की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार —
7 नवम्बर को फोटोयुक्त एवं फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट की जाएगी।
10 नवम्बर को फोटोरहित अंतिम सूची को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
13 नवम्बर को सूची का सार्वजनिक प्रकाशन नगरपालिकाओं एवं निर्धारित स्थानों पर किया जाएगा।
14 नवम्बर को अंतिम मतदाता सूची की सीडी विक्रय हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।
इस बैठक के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की रूपरेखा स्पष्ट की गई तथा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सटीक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अभय वाणी न्यूज से
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News