गायखुरी में नदी से अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई
वैनगंगा नदी से अवैध रेत खनन करते 07 व्यक्ति पकड़े गए, सभी पर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
बालाघाट, 16 अक्टूबर।
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखने हेतु कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार 16 अक्टूबर को गायखुरी-बालाघाट क्षेत्र में वैनगंगा नदी पर छापामार कार्यवाही की, जिसमें रेत का अवैध उत्खनन करते सात व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया।
खनिज निरीक्षक श्री सुरेश कुमार कुलस्ते ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गायखुरी क्षेत्र में वैनगंगा नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर विभागीय अमले ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही कुछ लोग नदी से रेत निकालते हुए पाए गए। मौके पर मौजूद व्यक्तियों से जब खनिज परिवहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई अनुमति या परिवहन पास प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद विभाग ने खनिज अधिनियम, 1957 की धारा 4/21 तथा मध्यप्रदेश खनिज नियम 2019 के तहत उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
जिन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं –
अनिल पिता अजीलाल, निवासी ग्राम जागपुर
भैयालाल पिता मेहतर मसराम, निवासी ग्राम गोंगलई
अजय पिता पवन, निवासी ग्राम मांझापुर
गंगाराम पिता शिवराम भूरे, निवासी वारासिवनी
कपिल पिता कमल सिंह सर्राटे, निवासी छतेरा
प्रशांत पिता राधेश्याम लिल्हारे, निवासी गायखुरी
उषाराम पिता भाऊलाल वल्के, निवासी डोंगरिया
खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जहाँ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार सघन जांच और गश्त की जा रही है। विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन की गतिविधि होती दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों या जिले के नियंत्रण कक्ष में दें।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन, भंडारण या रेत परिवहन सहन नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, जिससे राजस्व हानि को रोका जा सके और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।
जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज