रेत एवं मुरम का अवैध खनन करने पर 05 ट्रेक्टर एवं 01 जेसीबी मशीन जब्त
बालाघाट, 15 अक्टूबर।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सतत और सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण और राजस्व हानि को रोकने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी दिशा में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 14 और 15 अक्टूबर को छापामार कार्यवाही कर अवैध खनन और परिवहन में प्रयुक्त 05 ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं 01 जेसीबी मशीन को जब्त किया है। जब्त किए गए वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
तिरोड़ी क्षेत्र में कार्रवाई
14 अक्टूबर को नायब तहसीलदार श्री पी.एल. सांडिया, खनिज निरीक्षक श्री सुरेश कुमार कुलस्ते एवं थाना तिरोड़ी के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से तिरोड़ी तहसील के ग्राम बोनकट्टा स्थित बावनथड़ी नदी क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की।
इस दौरान रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त 03 ट्रेक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही पकड़ा गया। इन वाहनों को जब्त कर थाना तिरोड़ी परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।
वारासिवनी क्षेत्र में कार्रवाई
इसके बाद 15 अक्टूबर को खनिज निरीक्षक श्री सुरेश कुमार कुलस्ते द्वारा वारासिवनी तहसील के ग्राम रामपायली में शासकीय भूमि पर अवैध मुरम खनन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान एक जेसीबी मशीन एवं 02 ट्रेक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से मुरम का खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त कर थाना रामपायली की अभिरक्षा में रखा गया है।
कलेक्टर के निर्देश एवं आगे की कार्रवाई
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन, परिवहन या भंडारण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खनिज संपदा की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण दल गठित कर औचक छापामार कार्यवाही करें, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि गौण खनिज रेत एवं मुरम के अवैध उत्खनन से न केवल राजस्व की हानि होती है, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन एवं नदी तंत्र के लिए भी हानिकारक है। प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी तत्काल संबंधित विभाग या निकटतम थाना को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है तथा भविष्य में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कदम उठाए जाने की चेतावनी दी गई है।
जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज