खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही
रेत एवं मुरम का अवैध खनन करने पर 05 ट्रेक्टर एवं 01 जेसीबी मशीन जब्त
बालाघाट / कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही कर रेत एवं मुरम के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 05 ट्रेक्टर एवं 01 जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। जब्त किये गये वाहनों के मालिकों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
14 अक्टूबर को नायब तहसीलदार पीएल सांडिया, खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते और थाना तिरोड़ी के पुलिस जवानों द्वारा तिरोड़ी तहसील के ग्राम बोनकट्टा बावनथड़ी नदी में छापामार कार्यवाही की गई। संयुक्त रूप से की गई इस कार्यवाही के दौरान रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 03 वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना तिरोड़ी में खड़ा कराया गया है। इसी प्रकार खनिज निरीक्षक श्री कुलस्ते द्वारा 15 अक्टूबर को वारासिवनी तहसील के अंतर्गत ग्राम रामपायली में कार्यवाही कर शासकीय आबादी क्षेत्र से मुरूम का अवैध खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर 01 जेसीबी मशीन एवं 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस थाना रामपायली की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।
गौण खनिज रेत एवं मुरम के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाये गये इन वाहनों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।