अधिक से अधिक लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने कलेक्टर ने दिए निर्देश
बालाघाट।
केंद्र सरकार की अति महत्त्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जिले में पंजीयन कार्य को गति देने के लिए अभियान पुनः प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से पात्र नागरिकों को योजना से जोड़ा जा रहा है।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने इस संबंध में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों, पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों एवं श्रम विभाग के निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित करें, ताकि जिले के नागरिक इस योजना के लाभ से वंचित न रहें।
अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में आयोजित अटल पेंशन योजना शिविरों में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, तथा पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। विकासखंड स्तरीय सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित ड्यूटी आदेशानुसार हितग्राहियों की सूची तैयार कर उन्हें शिविर स्थल पर उपस्थित कराएँ। पंजीयन पूर्ण होने के उपरांत संबंधित कर्मचारियों को अपने द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों की नामवार सूची जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करनी होगी।
कलेक्टर ने कहा कि अटल पेंशन योजना गरीब एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली एक उपयोगी योजना है। इसलिए विभागीय समन्वय के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इस योजना की पहुँच सुनिश्चित की जाए।
अभयवाणी न्यूज से
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये