विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति किया गया जागरूक
बालाघाट।
शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में 09 अक्टूबर को “साइबर जाग्रत भारत” थीम पर साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील चतुर्वेदी, नगर निरीक्षक (टीआई) लालबर्रा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत ने की।
कार्यशाला के दौरान श्री चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए हर व्यक्ति को सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने एटीएम कार्ड फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों से बचाव के लिए सावधानियाँ बताते हुए कहा कि किसी भी लॉटरी, कैशबैक, केबीसी लकी ड्रॉ या बीमा के नाम पर आने वाले लुभावने संदेशों से सावधान रहें। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम आदि पर 2-स्टेप वेरिफिकेशन विकल्प हमेशा ऑन रखें ताकि कोई भी आपके अकाउंट को हैक न कर सके।
उन्होंने विशेष रूप से वृद्धजनों और महिलाओं के लिए साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी तथा व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से साइबर सतर्कता की दिशा में उपयोगी सुझाव दिए।
प्राचार्य डॉ. खण्डायत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन शॉपिंग या लेनदेन करते समय सावधानी रखनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की ठगी की घटना होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे के नेतृत्व में किया गया, जबकि रेड रिबन क्लब के प्रभारी श्री नरेश सौलखे, सहायक प्राध्यापक ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का सक्रिय योगदान रहा
अभयवाणी न्यूज से
प्रहलाद गजभिये बालाघाट जिला ब्युरो