बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार परख ऐप के माध्यम से जिले के छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती शकुंतला डामोर ने 11 अक्टूबर को शासकीय अनुसूचित जनजाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बालाघाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्राओं से उन्हें मिल रही सुविधाओं पर चर्चा की। कुल 45 छात्राएं उपस्थित पाई गईं, जिनमें से गढ़ी क्षेत्र की चार छात्राएं बैगा जनजाति की थीं और गणित विषय से स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं।
श्रीमती डामोर ने इन छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे आगे की पढ़ाई भी गणित और विज्ञान विषयों के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा — “तुम तो हमारे स्कूलों की भावी टीचर हो” — और प्रेरित किया कि वे अपने गांवों में जाकर बच्चों को भी गणित एवं विज्ञान विषय लेकर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें, जिससे भविष्य में वे बीएड कर अपने ही जिले में शिक्षक बन सकें।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती डामोर ने छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि छात्राओं के खाते में प्रतिमाह ₹165 की राशि मासिक खर्च हेतु नियमित रूप से जमा की जा रही है।
सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षिका को परिसर की रंगाई-पुताई, मरम्मत कार्य एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा छात्राओं के लिए पढ़ाई का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया ।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज