बालाघाट।
जिला जनपद सदस्य मधु शुक्ला ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा – खैरलांजी को 15वें वित्त से 4.50 लाख रुपये की राशि बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु स्वीकृत की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मधु शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंचते हैं। गाड़ियों को खड़ा करने की उचित व्यवस्था न होने से किसान धूप में घंटों खड़े रहते हैं। बैंक परिसर के सामने अतिक्रमण होने के कारण किसानों को आने-जाने में भी परेशानी होती है।
इन समस्याओं से किसानों को राहत दिलाने के उद्देश्य से मधु शुक्ला ने यह राशि स्वीकृत की है। प्रस्ताव के अनुसार बैंक परिसर में टीनशेड बाउंड्रीवाल एवं गट्टू निर्माण किया जाएगा, जिससे किसानों को छांव में वाहन खड़े करने और पेयजल की सुविधा मिल सकेगी।
जिला जनपद सदस्य ने कहा कि इस कार्य से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और बैंक परिसर का स्वरूप भी बेहतर बनेगा। सिमांकन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की संभावना है।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
जिला मार्केटिंग प्रभारी . - राजेन्द्र पटले
अभयवाणी न्यूज