Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश मे फिर बरसेंगे बादल सिवनी बालाघाट समेत कई जिलो मे हल्की बारीश के आसार

जाते-जाते मध्यप्रदेश को भिगोएगा मानसून, पूर्वी हिस्सों में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब मानसून अपने अंतिम चरण में है, लेकिन जाते-जाते प्रदेश के कई हिस्सों को एक बार फिर भिगोने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी जिलों में अगले चार दिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडोरी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। इन इलाकों में लोकल वेदर सिस्टम सक्रिय होने के कारण नमी बढ़ी है, जिससे हल्की फुहारें और रुक-रुक कर बूंदाबांदी की स्थिति बनेगी।
वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम समेत राज्य के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की वापसी के साथ ही उत्तर-पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हो गई हैं, जिससे ठंड का असर महसूस होने लगा है।
राजधानी भोपाल में दिन का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री कम दर्ज किया गया है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इसी तरह इंदौर, जबलपुर, रीवा, खंडवा, और होशंगाबाद सहित करीब 25 शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी। वहीं दिन में मौसम साफ और सुहावना रहेगा।
कृषि पर असर:
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वी जिलों में होने वाली यह हल्की बारिश धान की कटाई से पहले खेतों में नमी बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी। इससे किसानों को फसल की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी। हालांकि, लगातार वर्षा होने पर कुछ क्षेत्रों में कटाई कार्य प्रभावित भी हो सकता है।
      अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News