स्वच्छता और स्वास्थ्यता के संदेश के साथ वॉकथॉन, साइक्लोथॉन एवं प्लॉगिंग अभियान संपन्न
मायल लिमिटेड तिरोड़ी खान के बैनर तले फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्यता की दिशा में प्रेरणा देने हेतु वॉकथॉन, साइक्लोथॉन और प्लॉगिंग अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत लेबर कैम्प, खदान कार्यालय परिसर तथा संपूर्ण खदान क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही आसपास के ग्राम में भी स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने प्लास्टिक अपशिष्ट हटाकर परिसर को स्वच्छ बनाया और “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों में स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छ परिवेश एवं शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के अंत में समापन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता और स्वास्थ्य को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में मेनेजर श्री मनीष ढोके, श्री राकेश बिसेन उदित बोथरा सैय्यद शकिल अहमद अभिनंदन कुमार सुभ्रांशु पाणी प्रदीप उके रितेश माने कार्मिक अधिकारी एवम सुरक्षा विभाग कर्मचारी सफाई कर्मचारी तथा अप्रेंटिस ट्रेनी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
तिरोड़ी संवाददाता
अजय मेश्राम