आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजपा
कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
महिला एवं युवा सम्मेलन में भाजपा करेगी सम्मान
मण्डला- भारतीय जनता पार्टी जिला मंडला के तत्वावधान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंडला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आगामी युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा ने की, वहीं संचालन जिला महामंत्री श्री नरेश चंद्रौल एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री आशीष झारिया के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत स्वदेशी विषय पर व्यापारियों एवं लघु उद्योग से जुड़े उद्यमियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके साथ ही महिला सम्मेलन और युवा सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय की जाएगी। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी साकार होगा जब हर युवा और हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को अपनाएगा। उन्होंने सभी मोर्चा कार्यकर्ताओं से अभियान की सफलता हेतु बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान अजीत सिंहानी, मंगलेश चक्रवर्ती, सर्वज्ञ सोनी , रहीश गोलू ठाकुर,उत्कर्ष यादव, नीलूश शुक्ला, साहिल तेकाम, गणेश भांवरे, शिवम हरदहा, अनुराग कार्तिकेय, अश्विनी सोनी, सावन नीखर, दीपांशु दुबे, ब्रजेश गोमास्ता, राहुल यादव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा करेगी छठ पूजन में व्रतधारियों का सम्मान
छठ महापर्व के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने व्रतधारी माताओं-बहनों और श्रद्धालुओं के सम्मान का निर्णय लिया है। यह आयोजन मंडला के माहिष्मती घाट (मां नर्मदा तट) पर सामूहिक रूप से किया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि छठ पर्व सूर्य उपासना का महान उत्सव है, जो आस्था, तपस्या और स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “भाजपा सदैव भारतीय संस्कृति और परंपराओं के सम्मान में आगे रही है। इस वर्ष छठ पर्व पर सभी व्रतधारियों का सम्मान कर पार्टी इस महान परंपरा में अपनी श्रद्धा अर्पित करेगी। साथ ही छठ पूजा के अवसर पर स्मृति घाट परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उड़ीसा से आए कलाकारों का अपनी भक्ति संध्या प्रस्तुत करेगा। यह कार्यक्रम सूर्यास्त के उपरांत आयोजित होगा, जहां नर्मदा तट पर भक्तिरस से ओतप्रोत वातावरण रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी मण्डला

