Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित

 मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित

फाइल कॉपी 

सिवनी 26अक्टूबर25/उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सिवनी श्री संदीप परते ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए “मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, आईटीआई एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। योजना का ऑनलाइन आवेदन एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर 30 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकेगा। जो छात्र किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, वे ऑफलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2025 तक जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी में जमा कर सकते हैं।


योजना के अंतर्गत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मंदबुद्धि एवं अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री एवं उपकरण प्रदान किए जाते हैं। दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मंदबुद्धि विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु पात्रता के लिए कक्षा 9वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वीं या आईटीआई में प्रथम बार प्रवेश लेना आवश्यक है। अस्थिबाधित विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप हेतु पात्रता कक्षा 9वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वीं या आईटीआई में प्रथम बार प्रवेश लेने पर निर्धारित की गई है। मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल हेतु पात्रता उन अस्थिबाधित विद्यार्थियों के लिए है जिनका शरीर का निचला भाग प्रभावित हो तथा जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो। यह सुविधा 10वीं या स्नातक में प्रथम बार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है।


आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों में मध्यप्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सामग्र आईडी, भरा हुआ आवेदन पत्र एवं कवरिंग लेटर, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, विद्यार्थी का यूडीआईडी कार्ड जिसमें स्पर्श पोर्टल पर नाम अंकित हो, विगत कक्षा की अंकसूची, जन्मतिथि प्रमाणक अंकसूची तथा नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण शामिल है।


कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों, आईटीआई एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अपील की है कि पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से सुनिश्चित रूप से करवाएं, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।


विस्तृत जानकारी के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी (जिला चिकित्सालय परिसर, टीवी सेंटर के बाजू में) अथवा कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बीझावाड़ा सिवनी (जिला पंचायत के सामने) में संपर्क किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.