Top News

जिला आयुष अधिकारी का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर सख्त रुख अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक, समयपालन व गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के निर्देश।

बालाघाट
जिला आयुष अधिकारी का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर सख्त रुख ।
अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक, समयपालन व गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के निर्देश
आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, व्यवस्थाओं एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशानुसार आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी ने जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पिपरिया, चंगेरा एवं बेनी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चौधरी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन, ओपीडी सेवाओं, योगाभ्यास सत्रों, स्वास्थ्य सर्वेक्षण, परिसर में स्थित हर्बल गार्डन, स्वच्छता व्यवस्था तथा औषधियों की उपलब्धता की गहन समीक्षा की।
खैरलांजी विकासखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बेनी में पदस्थ योग प्रशिक्षक एवं सहायक कर्मचारी तीन दिनों से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए जिला आयुष अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।
डॉ. चौधरी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर उपलब्धता, समयपालन एवं अनुशासन का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक अथवा कर्मचारी के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुलभ, सुरक्षित एवं समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना होगा। साथ ही मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, आयुष पद्धति से उपचार तथा जीवनशैली में सुधार हेतु परामर्श देने पर विशेष जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान कुछ आयुष औषधालयों में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित चिकित्सकों को चेतावनी जारी की गई। साथ ही सभी आयुष औषधालयों में स्वच्छता, दवा भंडारण व्यवस्था एवं अभिलेख संधारण को बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

डॉ. चौधरी ने कहा कि आयुष पद्धति के माध्यम से रोगों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य संवर्धन शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
       जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
             अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

और नया पुराने