राष्ट्रीय सारेगामापा गायन महोत्सव का भव्य आगाज़
सिवनी | सांस्कृतिक समाचार
संगीत प्रेमियों और उभरती गायन प्रतिभाओं के लिए सिवनी एक बार फिर सुर, लय और ताल के महासंगम का साक्षी बनने जा रहा है। राष्ट्रीय सारेगामापा गायन महोत्सव–2026 इस वर्ष अपने 19वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। वर्षों से यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि देशभर की प्रतिभाओं को मंच देने वाला एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक उत्सव बन चुका है।
15 दिसंबर को होगा द्वितीय ऑडिशन
महोत्सव का द्वितीय एवं निर्णायक ऑडिशन आगामी 15 दिसंबर 2025 को एमएम ग्रैंड अग्रोहा लॉन, लूघरवाड़ा (सिवनी) में आयोजित किया जाएगा। मध्यभारत के विभिन्न जिलों से सैकड़ों गायक एवं गायिकाएं इसमें भाग लेकर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, प्रथम चरण के ऑडिशन में मिली शानदार प्रतिक्रिया और उच्च स्तरीय प्रस्तुतियों के बाद इस चरण को और अधिक भव्य रूप दिया जा रहा है। मंच, ध्वनि व्यवस्था और प्रतिभागियों की सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
9–10 जनवरी को सेमीफाइनल एवं ग्रैंड फाइनल
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 9 जनवरी तथा ग्रैंड फाइनल 10 जनवरी 2026 को बड़ा मिशन ग्राउंड, सिवनी में आयोजित किया जाएगा। भव्य मंच, अत्याधुनिक लाइटिंग, लाइव म्यूजिक और विशाल दर्शक दीर्घा के बीच संगीत प्रेमियों को यादगार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
इसी अवसर पर स्व. महेशचंद मालू स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
आकर्षक नकद पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता में इस वर्ष पुरस्कार राशि को और आकर्षक बनाया गया है। विजेताओं को 31,000 रुपये तक के नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।
प्रवेश शुल्क (प्रतिभागी): ₹500
दर्शकों के लिए प्रवेश: पूर्णतः निःशुल्क
आयोजकों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को संगीत के इस महोत्सव से जोड़ना है।
आयोजकों की अपील—युवाओं के लिए सुनहरा मंच
आयोजक पृथ्वीराज जगने एवं आशीष दुबे ने बताया कि पिछले 18 वर्षों में इस मंच से अनेक नई आवाज़ों को पहचान मिली है। उन्होंने संगीत प्रेमी युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं।
आने वाले दिनों में सिवनी एक बार फिर संगीत की राजधानी के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें