Top News

खरीदी में सख्ती बैंक सीईओ अभिनव सिंह बघेल ने कायदी, डोंगरिया केप व जागपुर केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण ।

बालाघाट
 कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में शनिवार, 13 दिसंबर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री अभिनव सिंह बघेल ने धान खरीदी केन्द्र कायदी, डोंगरिया केप एवं जागपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री बघेल ने केन्द्रों पर उपलब्ध कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से डाटा ऑपरेटरों से खरीदी से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शनिवार एवं रविवार को धान खरीदी कार्य पूर्णतः बंद रहेगा तथा इन दिनों कोई भी कर्मचारी किसानों का धान तौलते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ द्वारा केन्द्रों में रखे सिलाई एवं तौली गई धान के बोरों का वजन भी कराया गया तथा धान उपार्जन नीति के अनुरूप ही खरीदी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पारदर्शिता, नियमों के पालन और किसानों के हितों की रक्षा पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर इन्वेंटरी मैनेजर श्री अमरेश परिहार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
       जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
            अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

और नया पुराने