बालाघाट /टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 27 अक्टूबर को आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे, श्री डी.पी. बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक, एसडीएम श्री गोपाल सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय
निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
31 अक्टूबर तक कोदो-कुटकी उपार्जन हेतु पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश
***************************************
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी उपार्जन के लिए किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाए।
इसके साथ ही भावांतर योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। धान उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों के रकबे का 100 प्रतिशत सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
रबी फसलों के लिए खाद, बीज एवं दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था तथा अमानक सामग्री मिलने पर विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
28 अक्टूबर को सांदीपनी विद्यालय में होगा रोजगार मेला
****************************************
कलेक्टर ने बताया कि रोजगार मेला 28 अक्टूबर को सांदीपनी विद्यालय, बालाघाट में आयोजित होगा।
इसमें लगभग 2000 युवा भाग लेंगे। टाटा मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक सहित कई कंपनियां भर्ती हेतु उपस्थित रहेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी को कॉलेजों से समन्वय स्थापित कर युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सातनारी जलाशय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश
****************************************
जल संसाधन विभाग को सातनारी जलाशय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने कहा गया।
वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
कृषि एवं राजस्व विभाग को कीट व व्याधि से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने तथा मृत किसानों के वारिसों की फौती दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नियमित जांच के निर्देश
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर को खाद्य सामग्री विक्रेताओं और मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए।
“ईट-राइट कैम्पेन” बालाघाट और वारासिवनी में संचालित किया जाएगा।
*****************************************
छात्रवृत्ति प्रकरणों में ओटीआर अपडेट और भुगतान की समयसीमा सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए गए।
प्रसूति सहायता प्रकरणों में गलत प्रविष्टि पर कार्यवाही
*****************************************
प्रसूति सहायता योजना के प्रकरणों में समग्र आईडी की गलत प्रविष्टि करने वाली एएनएम पर कार्यवाही तथा संबंधित जिला कार्यक्रम प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
अक्षय ऊर्जा विभाग को प्राप्त 3960 सोलर पंप आवेदनों की स्थापना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश विद्युत वितरण कंपनी को दिए गए।
अवैध किराया वसूली पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
******************************************
जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि यात्रियों से अवैध रूप से अधिक किराया वसूलने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें।
ओवरलोड वाहन और ऑनलाइन टिकटिंग में अधिक किराया वसूलने वाले संचालकों पर भी कार्रवाई करने कहा गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पूर्ण हो चुकी नल-जल योजनाओं में हितग्राहियों को नल कनेक्शन शीघ्र देने के निर्देश दिए गए।
सीएम हेल्पलाइन और प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा
***************************************
बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के संतोषजनक निराकरण और शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद करने के निर्देश दिए गए।
सभी एसडीएम को जनसुनवाई में व्यक्तिगत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।
आगामी 1 नवम्बर को प्रदेश स्थापना दिवस पर जिले में कृषि, उद्यम एवं स्वदेशी आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी तथा सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।


