Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का कटंगी आगमन - जन समुह ने किया भव्य स्वागत


कटंगी ( बालाघाट ) कटंगी नगर मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का ऐतिहासिक एवं यादगार आगमन हुआ । उनके स्वागत के लिए नगर वासियो सहित आस पास के ग्रामो से हजारो सख्या मे लोग एकत्र हुए नगर के मुख्य मार्गो पर जगह जगह स्वागत द्वार सजाये गये थे तथा जनप्रतिनिधियो तथा सामाजिक संगठनो और कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया ।

जन सभा को किया सम्बोधित


मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने स्थानीय मे आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओ एवं उपलब्धियो का विस्तार से उल्लेख किया उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार संकल्पित है । ग्रामीण अंचलो मे शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और कृषि के क्षेत्र मे तेजी से कार्य किये जा रहे है । उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंच सके हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने किसानो महिलाओ और युवाओ को आत्म निर्भर बनाने हेतु संचालित विभिन्न योजनाओ का उल्लेख किया तथा आश्वान दिया कि कटंगी क्षेत्र को विकास की मुख्य धरा से जोड़ने मे कोई कमी नही रखी जायेगी ।

स्थानीय मागो पर दिया आश्वासन


स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं नागरिको ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की प्रमुख समस्याए एवं आवश्यकताये रखी , इसमे सड़क चौड़ीकरण स्वास्थ्य सुविधाओ का विस्तार, महाविद्यालय मे अतिरिक्त विषयो की शुरुआत तथा सिचाई व्यवस्था सुदृड़ करने जैसे मुदे प्रमुख रहे। मुख्यमंत्री ने इन विषयो पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।                  

भव्य स्वागत और उत्साह

नगर मे मुख्यमंत्री का स्वागत हेतु विशेष सजावट की गयी थी । जगह जगह सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ महिलाओ ने पारंपरिक वेशभुषा मे मंगलगीत गाये युवाओ ने नारे लगाये और बच्चो ने झंडिया लहराकर स्वागत किया । पुरा नगर उत्साह से सराबोर हो गया 

सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाये

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की थी ।

जिला एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पुरी तरह सक्रिय दिखाई दिये । यातायात की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसमे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

*निष्कर्ष*

कटंगी मे मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का आगमन केवल एक राजनैतिक कार्यक्रम नही बल्कि जन भावनाओ का उत्सव भी साबीत हुआ जनता की भारी उपस्थिति और उत्साह ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया । मुख्यमंत्री द्वारा दिये आश्वानो से स्थानीय लोगो की विकास की अपेक्षा और भी प्रबल हो गयी ।             *प्रहलाद गजभिये जिला ब्युरो*अभयवाणी*


......................................

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News