Type Here to Get Search Results !

संदीपनी स्कूल में आयोजित रोजगार महोत्सव एक दिन के लिए बढ़ाया गया

संदीपनी स्कूल में आयोजित रोजगार महोत्सव एक दिन के लिए बढ़ाया गया

22 सितंबर को भी युवाओं का होगा पंजीयन और साक्षात्कार 
रोजगार के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे 


दो दिन में 2344 युवाओं का रोजगार के लिए हुआ पंजीयन और साक्षात्कार 


बालाघाट  कलेक्टर श्री मृणाल मीना की पहल पर जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सांदीपनी विद्यालय बालाघाट में 20 सितम्बर से दो दिवसीय रोजगार महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधि युवाओं के चयन के लिए पहुंचे हैं। दो दिनों में कंपनियों द्वारा 2344 युवाओं का रोजगार के लिए पंजीकरण कर साक्षात्कार लिया गया है। आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं की संख्या को देखते हुए 22 सितंबर को सांदीपनी विद्यालय बालाघाट में युवाओं का पंजीयन और साक्षात्कार लिया जाएगा।


 कलेक्टर श्री मीना ने देश की प्रतिष्ठित कंपनियों से चर्चा के उपरांत इस रोजगार महोत्सव का आयोजन किया गया है। कंपनियों द्वारा लगभग 05 हजार युवाओं की भर्ती की जाना है। इसमें उन्हें 15 से 20 हजार रुपये मासिक तक का रोजगार उनकी योग्यता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा। कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट कराया जायेगा। बालाघाट जिले के आईटीआई एवं डिप्लोमा प्राप्त युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इसका वे अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। बालाघाट जिला प्रशासन युवाओं को रोजगार दिलाने में हर संभव मदद करेगा।



    रोजगार महोत्सव के प्रथम दिन 20 सितम्बर टाटा मोटर्स, क्यूमयुईएसएस बैंगलुरू, एल एंड टी, सीआईआई छिंदवाड़ा एवं रेमंड कंपनी के प्रतिनिधि युवाओं के साक्षात्कार एवं चयन के पहुंचे हैं। इनके द्वारा युवाओं का साक्षात्कार लिया गया है। 20 सितम्बर को विकासखंड बालाघाट, वारासिवनी, लालबर्रा, किरनापुर एवं परसवाड़ा के 401 युवाओं का एवं 21 सितम्बर को विकासखंड कटंगी, खैरलांजी, लांजी, बैहर एवं बिरसा के 1943 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इस प्रकार दो दिनों में जिले के 2344 का पंजीयन और साक्षात्कार हो चुका है। युवाओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस महोत्सव को 22 सितंबर को भी जारी रखने का निर्णय लिया है। यन के उपरांत युवाओं को 24 सितम्बर को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। यह रोजगार महोत्सव जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक सुनहरा अवसर बनेगा और इससे युवाओं को भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News