गुरु पूर्णिमा पर भगवा संकल्प! जसरथ बाबा की पहाड़ी से उठी शिव भक्तों की आवाज़

kk.reporter 📞 7354962029
By -

 


सुल्तानगंज: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और छात्र परिषद द्वारा तहसील बेगमगंज के जसरथ वावा की पहाड़ी पर भगवा ध्वज तले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, संकल्प सभा और संगठन विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस आयोजन में मार्गदर्शक मंडल से जिला अध्यक्ष संजय खरे, जिला महासचिव मिहीलाल लोधी और जिला सचिव रामपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर संगठन की भूमिका और जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन दिया। बैठक में पूरे सनातन समाज से आग्रह किया गया कि सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को शिव भक्त संकल्प यात्रा का स्वरूप दें और भारत सरकार व न्यायपालिका से मांग की गई कि काशी स्थित ज्ञानवापी पर जल्द निर्णय लेकर सनातन समाज की आस्था को सम्मान दिया जाए। साथ ही संगठन विस्तार के तहत हर कार्यकर्ता को एक माह में 100 नए मोबाइल नंबर जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। छात्र परिषद में भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिसमें ग्राम घाना कला से अनिकेत पांडे को छात्र परिषद का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।