बम्होरी में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की नई टीम गठित, हुआ श्रीराम के जयघोष से स्वागत

kk.reporter 📞 7354962029
By -

 


सिलवानी के बम्होरी गांव में शुक्रवार शाम श्री हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष केशव सिंह पटेल, जिलाधर्म प्रसार प्रमुख नीरज जोशी, जिला सह संयोजक राहुल नामदेव और सिलवानी प्रखंड संयोजक राघवेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे। इस दौरान बम्होरी के लिए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में लल्लू राम लोधी की नियुक्ति हुई, जबकि अजय लोधी उपाध्यक्ष और आयुष्मान शर्मा मंत्री बनाए गए। बजरंग दल की कार्यकारिणी में धर्मेंद्र लोधी को संयोजक, मोहन लोधी को गौ रक्षक प्रमुख और सत्यम लोधी को सह गौ रक्षक प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। सदस्य के रूप में सिद्धार्थ लोधी, तन्मय शर्मा, अनिल सेन, कार्तिक लोधी, कृष्णा सोनी, अवधेश दुबे, देवेंद्र साहू और ऋतिक लोधी को जोड़ा गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भगवान श्रीराम के जयघोष और तिलक के साथ शुभकामनाएं दी गईं। 







Tags: