जन्मदिवस को समर्पित किया पर्यावरण को: भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने लगाया आम का पौधा

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 






उपेंद्र गौतम रायसेन
रायसेन भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित करते हुए एक अनुकरणीय पहल की। उन्होंने रायसेन स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में आम का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि "जन्मदिन जैसे खास मौके को प्रकृति के प्रति समर्पित करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। एक पेड़ आज नहीं, तो कल अनगिनत जीवन को शुद्ध हवा, फल और छांव देगा।" उन्होंने आमजन से भी अपील की कि हर खास मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प लें।

पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति रही। सभी ने राकेश शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सफल और दीर्घायु जीवन की कामना की।

राकेश शर्मा का यह पर्यावरणीय संदेश युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है कि उत्सव केवल समारोह नहीं, जिम्मेदारी भी हो सकता है।

Tags: