Raisen! भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसी क्रम में गैरतगंज भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज पाठ्या एवं वरिष्ठ भाजपा नेता टीटू शर्मा ने जिला कार्यालय पहुंचकर राकेश शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
दोनों नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राकेश शर्मा के स्वस्थ, दीर्घायु और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि राकेश शर्मा का समर्पण, नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमता कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, और यही प्रेरणा मुझे जनता की सेवा और संगठन को मजबूत करने के लिए सतत कार्यरत रखती है।
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण रहा और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।