Type Here to Get Search Results !

टीएल बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने की योजनाओं और शिकायतों की सघन समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश




रायसेन
,कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा (टीएल) बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सीएम हेल्पलाइन, शासकीय योजनाओं और विभागीय गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत समयसीमा से अधिक लंबित न रहे, साथ ही शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक रूप से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने मूंग उपार्जन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए स्पष्ट किया कि सभी केन्द्रों पर शासन के मापदंडों के अनुसार खरीदी कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीओ डूडा और सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी अपूर्ण आवास शीघ्र पूर्ण कराएं और जिन हितग्राहियों ने किस्त मिलने के बाद भी निर्माण नहीं किया है, उन्हें समझाइश दी जाए।कलेक्टर ने पीएम आवास 2.0 के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन और जियो टैगिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग से उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को खाद की कोई कमी न हो, साथ ही विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैंपल जांच के लिए भेजे जाएं।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए। वहीं, सड़कों पर गौवंश की मौजूदगी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित गश्ती दल बनाकर सड़कों से गौवंश हटाकर गौशालाओं में छुड़वाने के निर्देश दिए।


वन विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने वन भूमि पर हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे वाहनों को जब्त कर राजसात किया जाए। परिवहन विभाग को स्कूल बसों की जांच के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अनफिट बसों को तत्काल बंद किया जाए।


बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में शिक्षा, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, पीएचई, पिछड़ा वर्ग, जनजातीय कार्य सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News