हत्या के 12 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार और मोबाइल बरामद बाड़ी पुलिस की तत्परता से खुला अंधे कत्ल का राज

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 



रायसेन
,बाड़ी कस्बे में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रजित ठाकुर की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) निकला, जो पूर्व में चोरी के मामले में भी संलिप्त रहा है।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी अदिती बी. सक्सेना के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राजेश तिवारी की अगुवाई में गठित टीम ने इस गंभीर अपराध का खुलासा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी पप्पू आदिवासी ने 5 जुलाई की रात अपने बेटे रजित ठाकुर के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। सुबह जब जानकारी मिली कि एमपी कान्वेंट स्कूल के पीछे सड़क पर युवक मृत अवस्था में पड़ा है, तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस को रजित के सिर, पेट और सीने पर धारदार हथियार से हमले के कई गंभीर घाव मिले। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर विभिन्न टीमों का गठन किया और मात्र 12 घंटे में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में उपयोग किए गए धारदार छुरे और मृतक का मोबाइल भी पुलिस को सौंपा।

गिरफ्तार आरोपी विधि विरुद्ध बालक बाड़ी क्षेत्र का निवासी है, जिसके खिलाफ पूर्व में चोरी का प्रकरण भी दर्ज है।

इस पूरे खुलासे में थाना प्रभारी राजेश तिवारी, उप निरीक्षक संजय यादव, सउनि. मोहन यादव, प्रआर. मोहनीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप चौधरी, शिवशंकर चावड़े, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, रामूसिंह, ललित शर्मा, मनोज टेकाम, सौरभव सहित नगर रक्षा समिति के सदस्य रानू प्रजापति, पवन ठाकुर, मंगल सिंह और दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बाड़ी क्षेत्र में आमजन के बीच राहत की भावना है और पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना की जा रही है।

Tags: