भाजपा कार्यालय रायसेन में युवा नेता अतुल लोधी ने दी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 


रायसेन
। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अतुल लोधी ने भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा को उनके जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यालय रायसेन पहुंचकर आत्मीय शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर उन्होंने राकेश शर्मा के स्वस्थ, समृद्ध एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

अतुल लोधी ने राकेश शर्मा के संगठनात्मक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी जिले में नई ऊँचाइयों को छू रही है। उन्होंने बताया कि राकेश शर्मा युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और उनके मार्गदर्शन में युवा मोर्चा निरंतर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भी जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं एवं उत्साहपूर्वक जन्मदिन का समारोह मनाया।


Tags: