निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने रायसेन जिले में बीएलओ का प्रशिक्षण प्रारंभ, पहले दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों के 248 बीएलओ प्रशिक्षित

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 



रायसेन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया को सशक्त और प्रभावी बनाने हेतु बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) का चरणबद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण 7 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन 07 जुलाई को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 248 बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया:

विधानसभा क्षेत्र 141- भोजपुर: 83 बीएलओ

विधानसभा क्षेत्र 142- सांची: 99 बीएलओ

विधानसभा क्षेत्र 143- सिलवानी: 66 बीएलओ

प्रशिक्षण में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बीएलओ को विभिन्न प्रावधानों, निर्वाचक नामावली की प्रक्रिया, फॉर्म भरने की विधि, बीएलओ ऐप का उपयोग, तथा केस स्टडीज के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी दी गई। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों पर आधारित ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि बीएलओ मतदाता सूची के संधारण में त्रुटियों को न्यूनतम करते हुए, सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ें और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया निष्पक्षता से करें।

प्रशिक्षण के आगामी चरणों में शेष विधानसभा क्षेत्र 144-गैरतगंज सहित जिले के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल से आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं में मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।

Tags: