Silwani: भाजपा नेता बबलू पाल ने अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह भावुक संयोग रहा कि उनकी माता का निधन 6 जुलाई 2011 को और पिता का निधन ठीक सात साल बाद 6 जुलाई 2018 को हुआ था। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मस्ताना, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ नेता सलीम काजी, रघुवीर प्रसाद साहू, पूर्व पार्षद पप्पू नेमा, पप्पू सोनी, ओम शंकर पाल, जीतू पाल, प्रेम नारायण पाल और रामचरण पाल शामिल रहे। नगरवासियों और क्षेत्रवासियों ने भी सभा में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे माहौल में भावनात्मक एकता और संस्कारों की झलक साफ नजर आई, जहां परिवार और समाज ने मिलकर अपने प्रियजनों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
भाजपा नेता बबलू पाल ने माता-पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, समाजजन हुए भावुक
By -
July 07, 2025
Silwani: भाजपा नेता बबलू पाल ने अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह भावुक संयोग रहा कि उनकी माता का निधन 6 जुलाई 2011 को और पिता का निधन ठीक सात साल बाद 6 जुलाई 2018 को हुआ था। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मस्ताना, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ नेता सलीम काजी, रघुवीर प्रसाद साहू, पूर्व पार्षद पप्पू नेमा, पप्पू सोनी, ओम शंकर पाल, जीतू पाल, प्रेम नारायण पाल और रामचरण पाल शामिल रहे। नगरवासियों और क्षेत्रवासियों ने भी सभा में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे माहौल में भावनात्मक एकता और संस्कारों की झलक साफ नजर आई, जहां परिवार और समाज ने मिलकर अपने प्रियजनों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।