कोतवाली थाना परिसर में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 उपेंद्र गौतम रायसेन रायसेन। कोतवाली थाना परिसर में आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल एवं समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना रहा। 





एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि “पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और बेहतर पर्यावरण मिल सके।”

थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने भी वृक्षारोपण को समय की आवश्यकता बताते हुए बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और थाना परिसर को हराभरा बनाया जाएगा।

इस अवसर पर पूरे पुलिस स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।


Tags: