दो शिक्षक मिले अनुपस्थित, जिला पंचायत सीईओ ने औचक निरीक्षण में कसा शिकंजा कारण बताओ नोटिस जारी, लापरवाह शिक्षकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 







रायसेन
।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बुधवार को विकासखंड सांची अंतर्गत प्राथमिक शाला सतकुंडा में औचक निरीक्षण किया गया, जहां दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। हालांकि सभी छात्र-छात्राएं शाला में उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने बताया कि शिक्षक प्रायः अनुपस्थित रहते हैं और एक छात्रा द्वारा कक्षा-4 में अकेले पढ़ाने की बात कही गई।

निरीक्षण में स्कूल में उपस्थित शिक्षकों द्वारा बेहतर प्रयास करते हुए मध्यान्ह भोजन, साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखा गया। परंतु अनुपस्थित शिक्षकों – श्रीमती सुनीता सिंह (शा.प्रा.शा. सतकुंडा) एवं श्री सोरभ कुमार (शा.मा.शा. सैतलाखेड़ी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित शिक्षकों पर शासन की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना, लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है।

इसी क्रम में महादेव पानी के पास स्थित शासकीय माध्यमिक शाला गोपीपुर का निरीक्षण किया गया, जहां ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अतिरिक्त शिक्षक को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालय में 8वीं तक की कक्षाएं संचालित हैं, किंतु शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई बाधित हो रही थी। अतिरिक्त शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में पेड़ के नीचे कक्षाएं लगाई जाती हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शालाओं में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

Tags: