रायसेन के स्कूल में दिखाई गई नशा विरोधी लघु फिल्म, एसपी ने दी घायलों की मदद की सलाह, शिक्षकों-छात्रों ने ली नशामुक्ति की शपथ

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 


रायसेन। नशामुक्ति अभियान के तहत बुधवार को सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में रायसेन पुलिस द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और एक प्रभावशाली लघु फिल्म के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को उजागर किया गया।

लघु फिल्म में नशे के कारण जीवन और परिवार पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को दर्शाया गया, जिससे छात्र-छात्राओं को इसके गंभीर परिणामों से अवगत कराया गया। साथ ही, दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सहायता करने की प्रेरणा भी दी गई।

एसपी पंकज पांडेय ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि यदि किसी दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल हो जाए तो उसकी मदद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि ऐसे मामलों में तत्काल 100 नंबर पर सूचना देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस अवसर पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल, स्कूल की प्राचार्या और शिक्षकगण भी मौजूद थे।

Tags: