कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा का शासकीय हाईस्कूल पर आकस्मिक निरीक्षण, शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की ली जानकारी

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 



रायसेन,जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-04 कलेक्ट्रेट कॉलोनी स्थित शासकीय हाईस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली।

कलेक्टर विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होंने पाठ्य पुस्तकों से सवाल पूछकर बच्चों की समझ और पढ़ाई की स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, गत वर्ष के परीक्षा परिणाम और शिक्षण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यालय नियमित रूप से समय पर संचालित हो और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के इस दौरान विद्यालय स्टाफ की सक्रियता और व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने संतोष जताया, साथ ही आवश्यक सुधारों के लिए भी सुझाव दिए। कलेक्टर के इस दौरे को शैक्षणिक अनुशासन और गुणवत्ता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Tags: