रायसेन में कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस शैक्षणिक गतिविधियों और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 रायसेन।कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के सख्त निर्देशों के तहत बुधवार को जिले भर के शासकीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इस निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, सभी एसडीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों की उपस्थिति, पाठ्य पुस्तकों का वितरण और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय माध्यमिक शाला सेहतगंज एवं प्राथमिक शाला गोपीसुर सतकुण्डा का निरीक्षण करते हुए बच्चों से संवाद किया, पाठ्यपुस्तकें पढ़वाईं और भोजन की गुणवत्ता भी जांची।

इसी तरह, एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह, एसडीएम बरेली संतोष मुद्गल, और एसडीएम बेगमगंज सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण किया। गौहरगंज, सिलवानी, और गैरतगंज में भी एसडीएम द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया।

अनुपस्थित शिक्षकों पर सख्त रवैया

निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए:

माध्यमिक शिक्षक जरीन फातमा – शासकीय माध्यमिक शाला सेहतगंज से गायब।

प्राथमिक शिक्षक सौरभ कुमार चौरसिया – प्राथमिक शाला गोपीसुर सतकुण्डा से अनुपस्थित। दोनों को मप्र सिविल सेवा नियम-1966 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तय समयसीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उद्देश्य – शिक्षा में सुधार और पारदर्शिता





यह निरीक्षण अभियान शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, बच्चों की गुणवत्ता युक्त पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन में सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि विद्यालयों की अनियमितता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुधार हेतु लगातार निगरानी की जाएगी।

Tags: