रायसेन, जिला रायसेन में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी के निर्देशन में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
ग्रामीण क्षेत्रों भूसीमेटा, पटी, चिलवाहा और भूरीतेकरी में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जहां अवैध शराब निर्माण के चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। जंगल में एक अज्ञात कच्चे मकान में चल रही हाथ भट्टी से शराब बनाने की भट्टी को मौके पर तोड़ दिया गया।
इस कार्रवाई में कुल 25 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई एवं 2000 किलो महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त शराब और सामग्री की अनुमानित कीमत ₹2,05,000 आंकी गई है।
कार्यवाही के दौरान मौके से कोई भी आरोपी नहीं मिला, इसलिए सभी प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) व (च) के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिए गए।
इस सफल अभियान में आबकारी आरक्षक गोविंद महावार, सत्यवान वर्मा और नगर सैनिक सूरज धाकड़ की भूमिका सराहनीय रही।
जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रखने का संदेश दिया है।